scorecardresearch
 

दिल्ली: जन्मदिन से एक दिन पहले युवती पर चाकू से हमला, वेंटिलेटर पर लड़ रही जिंदगी की जंग

दिल्ली कैंट इलाके में 18वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले बस स्टॉप पर एक युवती को बेरहमी से चाकू से गोद दिया गया. यह हमला रविवार रात को हुआ जब आरोपी अमित ने युवती पर चाकू से कई वार किए और बाद में खुद को भी घायल कर लिया. घटना की सूचना एक राहगीर ने पुलिस को दी.

Advertisement
X
Pradipkumar Patel was pronounced dead at the scene while his daughter succumbed in hospital. (Representational image)
Pradipkumar Patel was pronounced dead at the scene while his daughter succumbed in hospital. (Representational image)

दिल्ली कैंट इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक युवती को उसके 18वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले बस स्टॉप पर बेरहमी से चाकू से गोद दिया गया. घायल अवस्था में वह अब अस्पताल के वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है. इस घटना से परिवार का हर जश्न मातम में बदल गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घायल युवती की मां सरोज (45) एक घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है, वो अकेले अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण करती है. उन्होंने कहा, 'हम बहुत खुश थे कि वह 18 साल की हो जाएगी, लेकिन यह कभी नहीं सोचा था कि मेरी बच्ची को सांस लेने के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा.'

पुलिस के अनुसार, यह हमला रविवार रात को हुआ जब आरोपी अमित (20) ने युवती पर चाकू से कई वार किए और बाद में खुद को भी घायल कर लिया. घटना की सूचना एक राहगीर ने पुलिस को दी.

सोशल मीडिया पर घटना का 45 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी और पीड़िता खून से लथपथ सड़क के डिवाइडर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और आसपास भीड़ जमा है. पुलिस ने बताया कि युवती की गर्दन और पेट के बाईं ओर गंभीर चोटें आई हैं. घटनास्थल से चाकू बरामद किया गया है, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पीड़िता की मां सरोज ने बताया कि उनका परिवार उत्तर प्रदेश से दिल्ली आया था जब उनके पति ने दूसरी शादी कर ली थी. पीड़िता अपने छोटे भाई के साथ सदर बाजार कैंट में एक दुकान पर पार्ट-टाइम काम करती थी, वहीं आरोपी अमित भी काम करता था. जांच में सामने आया है कि आरोपी और पीड़िता पिछले साल से एक-दूसरे को जानते थे और हाल ही में किसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement