दिल्ली पुलिस ने नाबालिग लड़की की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. दिल्ली पुलिस ने इसे 1600 किलोमीटर दूर जाकर गिरफ्तार किया है.
दरअसल रोहिणी जिले की पुलिस को एक शख्स ने शिकायत दी कि उसकी नाबालिग बहन की अश्लील तस्वीरें किसी ने फर्जी अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो शक के दायरे में शिकायतकर्ता के पड़ोसी नाजिम का नाम आया.
आरोपी नाजिम पहले पीड़ित लड़की के पड़ोस में रहा करता था. इस दौरान उसने बहला-फुसलाकर 14 साल की नाबालिग के साथ रेप किया और लड़की की अश्लील तस्वीरें अपने मोबाइल में ले ली. उसके बाद नाजिम ने इस इलाके को छोड़ दिया. अब जब यह तस्वीरें वायरल हुई है तो शिकायतकर्ता का सीधा शक नाजिम पर गया. लिहाजा पुलिस ने आरोपी नाजिम की तलाश शुरू की
शिकायतकर्ता और पीड़िता ने पुलिस को बताया कि यह तस्वीरें नाजिम ने करीब 4 साल पहले ली थी. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए पुलिस को नाजिम की लोकेशन हैदराबाद के पास मिली. जिसके बाद पुलिस की टीमों को हैदराबाद रवाना किया गया.
दिल्ली पुलिस की टीम ने तेलंगाना के विकाराबाद जिले के तंदूर इलाके से आरोपी नाजिम को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर से गिरफ्तार किया गया. 27 साल का नाजिम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने इस आरोपी की तलाश में करीब 1600 किलोमीटर की खाक छानी.