दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. चार साल से एक नाबालिग लड़की का बाप उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा, इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी देता रहा.
इस बाप ने अपनी बड़ी बेटी को भी नहीं बख्शा और उसके साथ भी रेप करने की कोशिश की, दोनों बेटियों के साथ मिलकर पत्नी ने थाने में इस कलयुगी बाप के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने दुष्कर्मी बाप को गिरफ्तार कर लिया है, जो अपनी नाबालिग बेटी को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ चार साल से रेप कर रहा था. इसी कलियुगी बाप ने शुक्रवार को अपनी बड़ी बेटी के साथ भी रेप करने की कोशिश की. दोनों बेटियों ओर पत्नी ने थाने में मामला दर्ज कराया.
पुलिस को ऐसी सूचना मिली की आरोपी बाप HIV पॉजिटिव है, जिसके बाद उसे जांच के लिए जीटीबी हॉस्पिटल ले जाया गया. अभी इस दुष्कर्मी बाप की रिपोर्ट नहीं आई है. इस बाप पर आरोप है, 12वीं में पढ़ने वाली अपनी 17 साल की बेटी का ये चार साल से रेप करता आ रहा है. जब बेटी अपनी मां को बताने के लिए कहती, तो उसे और उसकी मां को मारने की धमकी देता. दोनों को मारता-पीटता.
शुक्रवार को तो इस बाप ने अपनी 19 साल की बड़ी बेटी को भी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की. किसी तरह बड़ी बेटी थाने पहुंची और तब जाकर पूरा मामला सामने आया.
दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में इन बच्चियों की मदद से पुलिस के साथ कडकडडूमा कोर्ट में बच्चियों का बयान दर्ज कराया है और आश्वासन दिया है कि इनकी हिफाजत कराई जाएगी.