शनिवार को जब आप महिला दिवस मना रहे थे, देश की राजधानी में एक नाबालिग लड़की वहशी मानसिकता का शिकार हो रही थी. महिला दिवस के ही दिन 15 साल की नाबालिग लड़की से रेप की घटना सामने आई है.
मामला दिल्ली के नारायणा इलाके की है जहां एक 45 साल के शख्स पर एक 15 साल की नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा है. पीड़िता के परिवार के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम की है जब पीड़िता घर में अकेली थी. परिवार के सारे सदस्य बाहर गए हुए थे और इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी घर में घुस आया और इस घटना तो अंजाम दिया. पेशे से टेलर आरोपी सुरेश पीड़िता का पड़ोसी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को धर-दबोचा. फिलहाल पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.