देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हो गई है. एक नाबालिग लड़की को अगवा करके चलती कार में गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है.
वारदात उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके की है. स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने पहले बच्ची को घर से बुलाकर अगवा किया, फिर तीन लोगों ने चलती कार में गैंगरेप किया. बहरहाल, तीनों बलात्कारी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि तमाम सख्त कानूनों के बावजूद दिल्ली में रेप जैसे घिनौने अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रही है.