scorecardresearch
 

दिल्ली के हर्ष विहार में दीवार पर दिखे 'खाटू श्याम', पूजा-पाठ के लिए उमड़े श्रद्धालु

दिल्ली के हर्ष विहार से कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं. दरअसल, लोगों का दावा है कि हर्ष विहार की एक गली में दीवार पर बाबा खाटू श्याम की कुदरती बनी प्रतिमा दिखी है. लोगों यहां पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं. साथ ही यहां मंदिर बनाने की मांग भी करने लगे हैं.

Advertisement
X
लोग कर रहे यहां मंदिर बनाने की मांग.
लोग कर रहे यहां मंदिर बनाने की मांग.

उत्तर पूर्वी दिल्ली का हर्ष विहार इन दिनों हारे के सहारे, खाटू श्याम बाबा के जय करो से गूंज रहा है. जी हां बाबा के जन्मदिन पर लाखों श्रद्धालु उनके  दर्शन करने उनके दरबार पहुंचे. लेकिन जो भक्त बाबा के दरबार नही पहुंच पाए खाटू श्याम बाबा आशीर्वाद देने उनके घर खुद ही पहुंच गए. यह बातें हम नहीं लाखों श्रद्धालु कह रहे हैं. दरअसल, लोगों का दावा है कि दिल्ली के हर्ष विहार में एक गली की दीवार पर बाबा खाटू श्याम की कुदरती बनी प्रतिमा दिखी है.

Advertisement

इसके कई वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जब से भक्तों को इस बात की भनक लगी है, तभी से हजारों की तादाद में भक्त हर्ष विहार के C-ब्लॉक की गली नंबर 31 में पहुंचने शुरू हो गए हैं. आप भी यह नजारा देखकर जरूर दंग रह जाएंगे. सामने दीवार पर एक प्रतिमा दिखेगी. लोगों का दावा है कि यह प्रतिमा खाटू श्याम बाबा की है. सिर पर मुकुट लगाए हुए बाबा का शीश बना हुआ है.

भक्तों का कहना है कि अब यहां मंदिर बनना चाहिए. भक्तों ने तो प्रतिमा के नीचे पूजा का सारा सामान तक रख दिया है. बाबा का दरबार वहां बना दिया है. लोगों को प्रसाद भी बांटा जा रहा है. हर वक्त यहां बाबा खाटू श्याम का जयकारा सुनाई दे रहा है. भक्ती में कई लोग को भजन-कीर्तन भी कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement