कोरोनाकाल में प्रॉपर्टी टैक्स भरने को लेकर निगम ने बड़ी सहूलियत दी है. अब लोग घर बैठे मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर टैक्स भर सकेंगे. यह मोबाइल एप्लीकेशन दिल्ली के तीनों नगर निगमों दक्षिणी, उत्तरी व पूर्वी के संपत्ति कर दाताओं के लिए है. बता दें कि मोबाइल एप्लीकेशन को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, जोकि इस कार्य के लिए तीनों निगमों (दक्षि6णी, उत्तरी, पूर्वी) की नोडल संस्था है ने नेशनल इनफॉर्मेटिक सेंटर (राष्ट्रीय सूचना केंद्र) की सहायता से तैयार किया है. मोबाइल एप्लीकेशन डिजिटल इंडिया मुहिम का हिस्सा है.
निगम के अधिकारी ने बताया कि मोबाइल एप्लीकेशन को निगम की वेबसाइट www.mcdonline.nic.in पर उपलब्ध लिंक एवं क्यूआर कोड की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं. एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ओटीपी के माध्यम से लॉग इन करके रजिस्टर्ड संपत्ति विवरण लिंक के अंतर्गत संपत्ति को चुनकर एवं जिस वर्ष का संपत्ति कर देना है उसे चुनना होगा.
पे टैक्स लिंक के अंतर्गत चुने हुए वर्ष की संपत्ति कर गणना की जांच करने के बाद डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से संपत्ति कर का भुगतान किया जा सकेगा. संपत्ति कर भुगतान लिंक से रसीद डाउनलोड भी हो जाएगी. महामारी के समय में ऑफलाइन कर भुगतान करने के लिए करदाताओं को संपत्ति कर कार्यालय में न आना पड़े यही इसका उद्देश्य है.
पिछले साल दाखिल की गई मैनुअल संपत्ति कर विवरण को भी विभाग अपने संसाधनों के द्वारा डिजिटाइज करा रहा है. अभी तक 1 लाख रिटर्न डिजिटाइज हो चुके हैं. इसका लाभ यह होगा कि करदाता पिछले वर्ष का विवरण देख कर संपत्ति कर का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर सकेंगे.
इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना एवं प्रयोग करना काफी सरल है तथा यह दिन के चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी. एप्लीकेशन के इस्तेमाल से संबंधित किसी भी परेशानी के लिए हेल्पडेस्क एवं सहयोग केंद्र की व्यवस्था की गई है. फोन और मेल के माध्यमों से इनसे संपर्क किया जा सकता है. हेल्पलाइन नंबर है- 9818316314, 9717579247, जबकि ईमेल आईडी -
support-sdmc@mcd.nic.in, support-ndmc@mcd.nic.in, support-edmc@mcd.nic.in है.