दिल्ली पुलिस को स्मार्ट पुलिस का तमगा हासिल है, लेकिन ये पुलिस अब और भी ज्यादा स्मार्ट हो जाएगी. अब आपको अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो अब आपका यह काम अंगुलियों के इशारे पर ही होगा.
दिल्ली पुलिस एक ऐप्प लॉन्च करने वाली है, जिसकी मदद से आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने यह प्रयोग विशेषकर पर्यटकों के लिए किया है. पर्यटकों के साथ साथ आम आदमी भी इस ऐप्प के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. बताया जाता है कि इसके जरिए दर्ज शिकायत पूरी तरह से मान्य होगी. जल्द ही इसकी सारी जानकारी आपको दिल्ली पुलिस की वेबसाइट में मिल जाएगी. यह ऐप्प कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में होगी.
अब दिल्ली पुलिस की इस पहल से उन लोगों की दुश्वारियां दूर होंगी, जो अपनी एक शिकायत दर्ज कराने के लिए कई कई दिन तक थानों में धक्के खाते रहते हैं. और फिर भी उनके हाथ मायूसी ही लगती है.