दिल्ली के कैलाश नगर इलाके में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले ललित मोहन वर्श्नेय (42) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस को 24 मार्च को LNJP अस्पताल से उनकी मौत की सूचना मिली थी. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी पूनम गुप्ता ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस जांच के दौरान मृतक वर्श्नेय का मोबाइल फोन बरामद किया गया. फोन में एक वीडियो मिला, जो उन्होंने अपनी मौत से पहले रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में उन्होंने 60 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर संजय जैन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था.
पत्नी की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
वीडियो के आधार पर ललित मोहन वर्श्नेय की पत्नी पूनम गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया
पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या वर्श्नेय किसी अन्य कारण से मानसिक दबाव में थे. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.