नए साल से पहले राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर मॉक ड्रिल की गई. कमांडो और दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज, पालिका बाजार और नेहरु प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की. इसे ऑपरेशन ब्लैक रोज का नाम दिया गया था.
पहले से दी गई जानकारी
मॉक ड्रिल कई मॉल्स और भीड़भाड़ वाले इलाके में की गई है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, 'इन मॉक ड्रिल्स के लिए दिल्ली पुलिस के सारे ज्वाइंट कमिश्नर को पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे और विशेष पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में ये पूरा ऑपरेशन अंजाम दिया गया.
सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, 'नए साल की पूर्व संध्या पर किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए हमारी तैयारियों को जांचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.