केजरीवाल ने रोके मोदी के 30 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब भी आमने सामने होते हैं तो कुछ बड़ा तो होता ही है. खबरों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के करीब 40 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को लटकाया हुआ है.
X
- नई दिल्ली,
- 19 मार्च 2015,
- (अपडेटेड 19 मार्च 2015, 1:35 PM IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल जब भी आमने सामने होते हैं तो कुछ बड़ा तो होता ही है. खबरों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के करीब 40 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को लटकाया हुआ है.
माना जा रहा है कि केजरीवाल की सरकार ने मोदी सरकार को प्राथमिकता में नहीं रखा है. केंद्र में मोदी की सरकार आने के बाद दिल्ली के विकास के लिए कई प्लान बनाए गए. इसमें अकेले 30 हजार करोड़ केवल पीडब्ल्यूडी विभाग को अगले 4 साल में खर्च करने थे.
केजरीवाल की सरकार के एक महीने पूरे हो गए हैं जबकि उनके रिपोर्ट कार्ड में इन प्रोजेक्टस पर कोई चर्चा नहीं की गई है. आने वाले दिनों में यह देखना रोचक होगा कि क्या केजरीवाल की सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर क्या कर रही है?