scorecardresearch
 

मोदी और केजरीवाल सरकारें बैलों के जोड़ी की तरह काम करें: गोविंदाचार्य

राजनीतिक चिन्तक गोविंदाचार्य ने बुधवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को 'बैलों की जोड़ी' की तरह काम करना चाहिए.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी
अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी

राजनीतिक चिन्तक गोविंदाचार्य ने बुधवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को 'बैलों की जोड़ी' की तरह काम करना चाहिए.

Advertisement

गोविंदाचार्य ने कहा, 'केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार को लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता से बहुमत मिला, जबकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जनता ने बहुमत दिया. दोनों को जनादेश का आदर करना चाहिए. अब दोनों को बैलों की जोड़ी की तरह जनता की सेवा करनी चाहिए.'

दिल्ली चुनाव के बाद की परिस्थितियों और उसके प्रभाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच किसी तरह की तल्खी पूरे देश के लिए घातक साबित होगी.

गोविंदाचार्य ने कहा, 'चुनावी चर्चाओं और तल्खियों को चुनाव के बाद छोड़ देने की भारतीय राजनीति की स्वस्थ परंपरा कायम रहनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्रहित में यही है कि केंद्र और दिल्ली की सरकारें नई स्वस्थ राजनीतिक संस्कृति का विकास करें.

Advertisement
Advertisement