केंद्र में मोदी सरकार के 3 साल होने पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के चुनावी नारों की पोल खोलने का ऐलान किया है. 'आप' नेताओं ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए बीजेपी के 'सबका साथ, सबका विकास' नारे को 'दहशत से हाहाकार, 3 साल जुमला सरकार' का नाम दिया है.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा कि बीजेपी बताए कि केंद्र की मोदी सरकार ने 3 साल में कितने वादों को पूरा किया? संजय सिंह ने देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने 3 साल में दहशत और नफरत फैलाने का काम किया है. 'आप' नेताओं ने बाकायदा प्रेजेंटेशन दिखाते हुए इन घटनाओं पर सवाल उठाए हैं.
1. रोहित वेमुला क्योंकि दलित समाज से है, इसलिए उसे दंश झेलना पड़ता है जिसमें वहां के मंत्री दत्तात्रेय का नाम सामने आया.
2. दादरी के इकलाख को मार दिया जाता है, जिसके बाद कई लोगों ने अवॉर्ड भी वापस किए, लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी कई महीनों तक चुप रहे.
3. रामजस कॉलेज का मामला, जिसमें बीजेपी और उनके छात्र संगठन ने महिला छात्रों के साथ मारपीट की.
4. राजस्थान में फिल्म शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली का सेट जला दिया गया.
5. गुजरात में गौ रक्षा के नाम पर नंगा करके दलित युवकों को बीजेपी के लोगों ने पीटा.
6. सहारनपुर की हिंसा भी जारी है. योगी सरकार के बाद रामराज्य का दावा किया गया, लेकिन सहारनपुर एक हफ्ते से जल रहा है.
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में वो किसान, नौजवान, इंडस्ट्री के लिए किए गए वादों पर बीजेपी सरकार की पोल खोलेंगे. इसके अलावा 'आप' नेताओं ने बीजेपी के तमाम बड़े चुनावी वादों पर भी मोदी सरकार के खिलाफ अभियान चलाने का ऐलान किया है.