scorecardresearch
 

दिल्ली में मुस्लिमों के बीच मोदी के चेहरे से बीजेपी को परहेज

भले ही भारतीय जनता पार्टी ने 2014 लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना पोस्टर ब्वॉय बनाया हो. पर उनकी तस्वीर पार्टी के उन चुनावी पर्चों से गायब है, जिन्हें दिल्ली के मुस्लिम इलाकों में बांट जा रहा है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

भले ही भारतीय जनता पार्टी ने 2014 लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना पोस्टर ब्वॉय बनाया हो. पर उनकी तस्वीर पार्टी के उन चुनावी पर्चों से गायब है, जिन्हें दिल्ली के मुस्लिम इलाकों में बांट जा रहा है.

Advertisement

पार्टी के इन पर्चों में अटल बिहारी वाजपेयी, मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हुसैन, अल्पसंख्यक सेल के चीफ अब्दुल रशीद अंसारी और दिल्ली बीजेपी के प्रमुख विजय गोयल की तस्‍वीरें तो हैं, पर मोदी नदारद हैं. वैसे इस पर्चे से पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तस्वीर भी नदारद है.

बीजेपी सूत्रों की मानें तो ऐसा करने की पीछे पार्टी की चुनावी रणनीति है. पार्टी का मानना है कि 2008 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को उन 17 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा जहां पर मुस्लिम मतदाताओं ने एकजुट होकर उनके खिलाफ वोट डाले.

अब जब पार्टी में प्रधानमंत्री पद को लेकर मोदी की दावेदारी और मजबूत हो गई है तो ऐसे में बीजेपी को डर है कि एक बार फिर अल्पसंख्यक मतदाता पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ वोट डाल सकते हैं.

Advertisement

हालाकिं अंसारी ने यह दावा किया है कि देश में कई मुस्लिम कांग्रेस से नाराज हैं. उन्हें लगता है कि सत्तारुढ़ पार्टी ने उनके साथ धोखा किया है और इस वजह से वे बीजेपी की ओर रुख कर रहे हैं.

गौरतलब मोदी को दिल्ली बीजेपी में मोदी को लेकर यह मतभेद के पहले स्वर नहीं हैं. इससे पहले खबर आई थी कि बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली इकाई में दरार खुलकर उजागर हो गई.  पार्टी के वरिष्‍ठ नेता विजेंद्र गुप्‍ता मंगलवार को हुई बैठक में नरेंद्र मोदी के बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान का प्रमुख बनने पर एक बधाई प्रस्ताव लाना चाहते थे, जिसे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने नकार दिया. गुप्ता के करीबी सूत्रों का कहना था कि वह गोयल के इस रवैये से खासे नाराज हैं.

Advertisement
Advertisement