scorecardresearch
 

नार्थ एमसीडी में पार्षदों ने ली शपथ, लगे मोदी-मोदी के नारे

गुरुवार को नार्थ एमसीडी में जीत कर आए 103 प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई, जिसके बाद ये सभी औपचारिक रूप से पार्षद बन गए. नार्थ एमसीडी में इसके लिए विशेष सदन बुलाया गया था जहां शपथ लेने आये पार्षदों ने हिंदी, इंग्लिश, मैथिली, उर्दू, और पंजाबी में शपथ ली.

Advertisement
X
नार्थ एमसीडी में पार्षदों ने ली शपथ
नार्थ एमसीडी में पार्षदों ने ली शपथ

Advertisement

नॉर्थ एमसीडी के नवनिर्वाचित पार्षदों को गुरुवार को निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में शपथ दिलवाई गयी. पार्षदों के शपथ समारोह के बाद मेयर और डिप्टी मेयर का भी चुनाव हुआ. क्योंकि दोनों पदों के लिए एक एक नाम आए थे लिहाजा प्रीति अग्रवाल को मेयर और विजय भगत को डिप्टी मेयर निर्विरोध चुना गया.

गुरुवार को नार्थ एमसीडी में जीत कर आए 103 प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई, जिसके बाद ये सभी औपचारिक रूप से पार्षद बन गए. नार्थ एमसीडी में इसके लिए विशेष सदन बुलाया गया था जहां शपथ लेने आये पार्षदों ने हिंदी, इंग्लिश, मैथिली, उर्दू, और पंजाबी में शपथ ली.

मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठी एमसीडी
वैसे तो शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षद मौजूद थे लेकिन बीजेपी को यहां बहुमत मिला है उसका असर सदन में भी दिखा. शपथ ग्रहण के बाद पूरे सदन में मोदी-मोदी के नारे लगे.

Advertisement

सदन में बेटी को लेकर बैठी बीजेपी पार्षद
एक तरफ तो नार्थ एमसीडी के शपथ ग्रहण समारोह में पार्षदों को बिना पहचान पत्र और बैच के सदन में दाखिल नहीं होने दिया जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की पार्षद पूनम पराशर झा शपथ ग्रहण के वक्त अपनी बेटी के साथ सदन में बैठी नजर आईं.

आपको बता दें कि सदन में पार्षदों के अलावा किसी और का आना वर्जित होता है. लेकिन पूनम पूरे वक्त सदन में बेटी के साथ ही बैठीं. शपथ लेने और मेयर का चुनाव हो जाने के बाद वो सदन से बाहर चली गईं. गौरतलब है कि पूनम मुबारकपुर डबास से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत कर आई हैं.

कांग्रेसी पार्षदों ने किया हंगामा
पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल जब सभी निगम पार्षदों ने शपथ ले ली और मेयर का चुनाव पूरा हो गया तो उसके बाद कांग्रेस पार्षद गुड्डी देवी ने मेयर से सवाल पूछा कि कांग्रेस पार्षदों को मीटिंग से पहले चर्चा के लिए कोई कमरा अलॉट क्यों नहीं हुआ. गुड्डी देवी ने इस दौरान आरोप लगाया कि उन्होंने जब इस बारे में निगम सचिव से बात की तो उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया.

Advertisement

नई मेयर से हुई गलती तो पुराने पार्षदों ने संभाला
गुड्डी देवी ने जैसे ही सवाल उठाया तो कांग्रेस के दूसरे पार्षदों ने भी उनका समर्थन करते हुए मेयर से सवाल पूछे. इस दौरान कांग्रेस के सभी पार्षदों ने हूटिंग शुरू कर दी. दरअसल गुड्डी देवी ने मेयर से सवाल पूछने की अनुमति पहले से ही ले रखी थी लेकिन मेयर ने स्वागत समरोह के बाद बिना उनका सवाल सुने सदन स्थगित करने के लिए बोल दिया. जिसके बाद बीजेपी के ही दूसरे वरिष्ठ पार्षदों ने उन्हें बताया कि उन्हें पहले विपक्ष का धन्यवाद स्वीकार करना है और उसके बाद गुड्डी देवी का सवाल भी लेना होगा जिसके बाद मेयर ने गुड्डी देवी को बोलने का मौका दिया.

कांग्रेस को मिला AAP का साथ
कांग्रेस की मांग का आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन किया और कांग्रेसी पार्षदों के लिए कमरे की मांग की. हंगामा बढ़ता देख मेयर ने गुड्डी देवी को बताया कि कांग्रेसी पार्षदों को कमरा नंबर 212 अलॉट कर दिया गया है जिसकी चाबी कांग्रेस पार्षद सीमा ताहिर को दे दी गयी. जिसके बाद हंगामा शांत हुआ.

Advertisement
Advertisement