नोटबंदी के अति उत्साह में मोदी समर्थक नेता इतने गदगद हैं कि पोस्टरबाजी में भी हद कर दी है. बीजेपी में अपनी पार्टी राष्ट्रवादी शिवसेना को विलय करने वाले जयभगवान गोयल ने
बीजेपी दफ्तर में एक पोस्टर लगाया है.
नोटबंदी के लिए मोदी को मुबारकबाद तो दी ही है, साथ ही में ये भी लिख दिया कि इस्लाम के कट्टरविरोधी डोनाल्ट ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने के लिए मोदी जी को बधाई.
बीजेपी दफ्तर पहुंचने वालों के बीच ये पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है, जो भी इस पोस्टर पर लिखी इबारत को पढ़ता है, हंसी रोक नहीं पाता, लेकिन नेताजी को तो सिर्फ पोस्टरबाजी करनी थी, तो कर दी, अब लोग हंसे तो हंसे.