मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उनकी पत्नी का पहला रिएक्शन सामने आया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया हैं और वह सबको कुचलने में लगे हुए हैं.
सुनीता केजरीवाल ने लिखा, 'आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया. सबको crush करने में लगे हैं. यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है. आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं. अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है. जनता जनार्दन है सब जानती है. जय हिन्द''
यह भी पढ़ें: 'मेरा जीवन देश के लिए समर्पित', गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का पहला रिएक्शन
गुरुवार को ईडी ने की थी गिरफ्तारी
आपको बता दें कि गुरुवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब दो घंटे की पूछताछ करने के बाद केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल पीएमएलए मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के मामले की सुनवाई हो रही है. इस दौरान ईडी ने केजरीवाल को लेकर कई दावे किए हैं. ईडी ने दो लोगों की चैट का हवाला दिया और कहा कि इसमें कैश को लेकर बातचीत हो रही है.
ईडी ने बताया, 'हवाला के जरिए गोवा 45 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. अलग-अलग लोगों को बड़ी धनराशि दी गई. हमने इन लोगों की सीडीआर डिटेल हासिल की है. इनके फोन रिकॉर्ड भी हमारे पास हैं. विजय नायर की एक कंपनी से भी सबूत मिले हैं. चार रूट के जरिए पैसा गोवा ट्रांसफर किया गया.'
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के बाद अब उद्धव ठाकरे का नंबर! BJP नेताओं का दावा- महाराष्ट्र में भी हुआ था शराब घोटाला
इस मामले में हुई गिरफ्तारी
बता दें कि दिल्ली की नई शराब नीति नवंबर 2021 में लागू हो गई थी. लेकिन शुरू से ही ये नीति विवादों में रही. बाद में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी, जिसमें शराब नीति में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया. इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया. मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया. इस मामले में गिरफ्तार होने वाले केजरीवाल चौथे बड़े नेता हैं.
उनसे पहले पिछले साल 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए थे. पिछले साल ही 4 अक्टूबर को ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया. फिर इसी महीने 15 मार्च को ईडी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को भी गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: रणनीति या मजबूरी... केजरीवाल ने अचानक सुप्रीम कोर्ट से क्यों वापस ली अर्जी?