राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन का पूरा हिस्सा पिछले कई दिनों से सीवर के पानी में डूबा है. ऐसे हालात हैं कि कई परिवार अपना घर छोड़कर चले गए हैं. जो बाहर नहीं जा सके वह इमारत की ऊपरी मंजिलों पर रह रहे हैं.
गंदे पानी से बढ़ा महामारी का खतरा
मोहन गार्डन के निवासियों के सपनों के आशियाने तक सीवर का गंदा पानी जमा हो गया है. गंदे पानी से इलाके में बदबू फैल
रही है. साथ ही बीमारियों के पनपने की शुरुआत हो चुकी है. सीवर के पानी जमने से मकान की नींव भी कमजोर हो रही है.
इसके चलते 500 से ज्यादा मकान कभी भी ढह सकते हैं.
सीवर भरे सड़क पर ईंट रखकर बनाया रास्ता
सीवर-सड़क के इस खेल में इलाके के लोग ईंट रखकर खुद से बनाए गए रास्तों पर संभल-संभल कर चलते हैं. स्थानीय
निवासियों का कहना है कि काश इतना संभल कर ही वोट भी किया होता.
कोई सुध नहीं लेते स्थानीय विधायक
30 साल के राहुल बताते हैं कि यहां महामारी फैलने का खतरा बहुत है. शिकायत लेकर स्थानीय विधायक नरेश बालियान के
पास भी गए, मगर वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. बाद में उन्होंने अपने दफ्तर और घर पर मिलना ही बंद कर दिया.
स्कूल नहीं जा पा रहे हैं बच्चे
हालात इस कदर बदतर हैं कि डूबे हुए घरों की इस कॉलोनी में अब सांप और बिच्छू भी मिलने लगे हैं. बदइंतजामी का आलम
यह है कि 12 साल के तरुण जैसे कई बच्चे कई दिनों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.