महिलाओं के एक ग्रुप ने शनिवार की रात आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मनोज कुमार के खिलाफ उत्पीड़न और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने बताया कि करीब 20 महिलाओं ने आरोप लगाया है कि जब वे रोड, सीवेज और पानी की दिक्कतों को लेकर मनोज कुमार के दफ्तर अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचीं, तो उन्होंने और उनके समर्थकों महिलाओं को गाली दी और साथ ही उनका उत्पीड़न भी किया.
महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने मनोज कुमार के दफ्तर में घुसने की कोशिश की लेकिन उनके समर्थकों ने उन्हें जबरन रोक दिया. विरोध प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद उन्हें धक्का दिया गया.
शनिवार की शाम महिलाओं ने न्यू अशोक नगर पुलिस स्टेशन में उत्पीड़न और शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.