मां-बेटी के रिश्ते को तार-तार करती एक वारदात सामने आई है. फरीदाबाद की एक मां को अपनी बेटी के चालचलन पर शक हुआ तो उसने अपनी ही बेटी को मरवा डाला और वो भी पुलिसवाले के जरिए. इसके बाद उसने नाटक भी रच दिया.
दरअसल पुष्पा नाम की महिला ने 28 दिसंबर को अपनी बेटी किरण की हत्या का मामला दर्ज कराया था. अपनी शिकायत में इस महिला ने कहा था कि बुर्का पहने दो लड़कियां उसके घर आईं और उन्होंने ही किरण की हत्या कर दी. पूछताछ के दौरान पुलिस को पुष्पा पर शक हुआ. जब पूछताछ गहनता से की गई तो पुष्पा टूट गई और पूरी कहानी पुलिस को बता दी.
पुलिस के मुताबिक पुष्पा को अपनी बेटी किरण के चालचलन पर शक था, जो नोएडा में एक रियल एस्टेट ऑफिस में काम करती थी. पुष्पा ने अपने रिश्तेदार कुलविंदर को किरण की हत्या के लिए बुलाया था, जो अपने साथ एक और साथी को भी लाया था. कुलविंदर पंजाब पुलिस का हवलदार बताया जाता है. कुलविंदर और उसका साथी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
पुलिस का कहना है कि पुष्पा ने हत्या के लिए उस दिन को चुना जब उसका पति और बेटा घर से बाहर थे. शक की सुई किरण के एक मुस्लिम दोस्त पर जाए इसलिए उसने बुर्के वाली महिलाओं की कहानी रची. पुलिस का कहना है कि पुष्पा दिवाली से दो दिन पहले भी अपनी बेटी को मारने की कोशिश कर चुकी थी जिसमें वह नाकाम रही.