दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें साफ लिखा है कि कथित घोटाले से एकत्रित पैसे का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा के विधानसभा चुनाव में किया है. 70 लाख रुपये का नकद भुगतान उन सर्वे टीम के वॉलिंटियर्स को किया गया था जो इसका हिस्सा थे. विजय नायर ने स्वयं अभियान से जुड़े कुछ लोगों से नकद भुगतान प्राप्त करने के लिए कहा था.
बता दें कि पिछले साल 2022 में गोवा समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे. गोवा में विधानसभा चुनाव में आप ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी.
फंडा का एक हिस्सा गोवा चुनाव में इस्तेमाल हुआ
ईडी ने कथित शराब घोटाले की चार्जशीट में लिखा है कि इस केस की अब तक की जांच से पता चला है कि इन फंडों का हिस्सा गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए AAP के चुनाव अभियान में इस्तेमाल किया गया था. ED ने आगे कहा कि सर्वे टीमों का हिस्सा रहे वॉलिंटियर्स को 70 लाख रुपये का नकद भुगतान किया गया था. आरोपी विजय नायर ने स्वयं अभियान से संबंधित कार्य में शामिल कुछ व्यक्तियों को नकद में भुगतान प्राप्त करने के लिए कहा था.
100 करोड़ रुपए रिश्वत लेने का आरोप
आगे लिखा है कि विजय नायर ने AAP के नेताओं की ओर से मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी, राघव मगुंटा, सारथ रेड्डी और के कविता के एक ग्रुप से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी. विजय नायर और उनके सहयोगी दिनेश अरोड़ा के साथ मिलीभगत और साजिश में अभिषेक बोइनपल्ली भी शामिल रहे. आरोप है कि अभिषेक ने 100 करोड़ रुपये के ट्रांसफर में मदद की थी.
विज्ञापन/जमाखोरी संबंधी कार्य को बिल में दावों का सिर्फ एक हिस्सा उठाने और शेष नकद प्राप्त करने का निर्देश दिया गया था. इन आंशिक नकद भुगतानों का प्रबंधन हवाला चैनलों के माध्यम से किया जाता था. विजय नायर के नेतृत्व वाली टीमों ने कुछ फर्मों को फर्जी चालान जारी करने का निर्देश दिया था. साउथ ग्रुप और AAP नेताओं के बीच समझौता था. एक हिस्से के रूप में साउथ ग्रुप द्वारा विजय नायर के माध्यम से आप नेताओं को इन रिश्वतों का अग्रिम भुगतान किया गया था. इस साझेदारी फॉर्मेशन का निर्देशन विजय नायर ने पर्नोड रिकार्ड का होलसेल बिजनेस इंडो स्पिरिट्स को देने के आश्वासन पर किया था.
शराब घोटाले में पहली बार केजरीवाल का नाम
ईडी ने चार्जशीट में पहली बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का जिक्र किया है. शुरुआत में केजरीवाल के नाम का उल्लेख नहीं किया गया था. अभियोजन पक्ष की इस शिकायत (चार्जशीट) में कहा गया है कि विजय नायर ने अभियुक्त समीर महेंद्रू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच आमने-सामने मुलाकात ना हो पाने से फेस टाइम/वीडियो कॉल की व्यवस्था की थी. केजरीवाल ने समीर महेंद्रू से कहा कि विजय नायर 'उनके लड़के' हैं.
ईडी ने अब कहा है कि ये तथ्य AAP के राजनीतिक नेताओं द्वारा आबकारी नीति घोटाले के संबंध में उनके कार्यों को कम करने के लिए उल्लेखित करने के लिए प्रासंगिक हैं.
ईडी की चार्जशीट पूरी तरह से काल्पनिक: केजरीवाल
ईडी चार्जशीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है. केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने इस सरकार के कार्यकाल में 5000 चार्जशीट दायर की हैं. ईडी के मामले फर्जी हैं. झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. ED का उपयोग राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए किया जा रहा है, राज्य सरकार को गिराने के लिए मामले दायर किए जाते हैं. ईडी की चार्जशीट काल्पनिक है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है और शिक्षकों को विदेशों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है. 36 शिक्षक प्रशिक्षण के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर जा रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से अन्य राज्य सीख रहे हैं, वहीं दिल्ली में घिनौनी राजनीति के कारण इन कार्यक्रमों को ठप किया जा रहा है. केजरीवाल ने जीएनसीटीडी अधिनियम में लाए गए संशोधन पर सवाल उठाए हैं. GNCTD अधिनियम में परिवर्तन अवैध हैं. ये संशोधन सुप्रीम कोर्ट के 2018 के आदेश के खिलाफ हैं. केंद्र ने 2021 में GNCTD एक्ट में बदलाव किए थे. चुनी हुई सरकार के सारे काम ठप किए जा रहे हैं. एलजी हमारे पत्रों का जवाब नहीं दे रहे हैं. हमने उन्हें बार-बार पत्र भेजे हैं, एलजी साहब के यहां से जवाब ही नहीं आता है.