मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ईडी ने सत्येंद्र जैन के दो करीबी बिजनेस सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए आरोपियों के नाम वैभव जैन और अंकुश जैन हैं.
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था. उन्हें सोमवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को राहत न देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत को 2 हफ्तों के लिए बढ़ा दी.
सीबीआई ने यह आदेश प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की उस याचिका पर दिया, जिसमें जैन की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग की गई थी. इससे पहले दिन में न्यायाधीश ने यह कहते हुए याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था कि कार्यवाही के दौरान ना तो जैन और ना उनका प्रतिनिधित्व करने वाला कोई वकील अदालत के समक्ष मौजूद है.
ईडी ने की थी छापेमारी
सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 30 मई को गिरफ्तार किया था. 57 साल के सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी की ओर से छापेमारी के दौरान करीब 2.85 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति और सोने के 133 सिक्के बरामद किए जाने का दावा किया था.
LNJP अस्पताल में किए गए भर्ती
इससे पहले दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब के बाद उन्हें LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट को बताया था कि सवाल पूछे जाने के दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि उनको कोरोना हुआ था, जिसकी वजह से अब उनकी याददाश्त चली गई है.