सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पूरी हुई. इसके बाद मामले में आरोप तय करने को लेकर बहस हुई. इसमें पिंकी ईरानी के वकील ने उनकी तरफ से जिरह किया. पटियाला हाउस कोर्ट में अगली सुनवाई 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे होगी. पिंकी ईरानी के वकील ने कहा कि सिर्फ संभवना पर काम नहीं किया जा सकता है, जांच एजेंसी को यह बताना होगा कि अपराध की आय कहां से हुई. पिंकी ईरानी ने तिहाड़ जेल पर आरोप लगाते हुए कहा, तिहाड़ जेल प्रशासन सुकेश चंद्रशेखर को अपने ऑफिशियल की तरह प्रोजेक्ट रही थी. पिंकी ईरानी ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल में वीवीआइपी ट्रीटमेंट मिलता था. सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में ऑफिस चला रहा था. जितने भी लोग सुकेश से मिलने जेल जाते थे, उनको यही लगता था सुकेश जेल का अधिकारी है और वह उसके ऑफिस में मिलने जाते थे.
वीडियो कॉल के जरिये शॉपिंग
पिंकी ईरानी के वकील ने कहा कि सुकेश ने अपना पर्सनल शॉपर नियुक्त किया हुआ था, जब भी शॉपिंग करनी होती थी वह वीडियो कॉल पर आ जाता था. उसको सामानों को दिखाया जाता था, वह सामान को चुन कर खरीदता था और फिर उसका पेमेंट भी करता था, पेमेंट कैसे करता था किसी को उसके बारे में मालूम नहीं होता था.
सुकेश खरीदारी के लिए दुकानदार को पेमेंट करता था
पिंकी ईरानी के वकील ने कहा कि अगर सुकेश खरीदारी के लिए सीधे दुकानदार को पेमेंट करता था तो उसके लिए पिंकी कैसे ज़िम्मेदार हो सकती है, जब उसके पास कोई रुपया ही नहीं आया. पिंकी के वकील ने कहा कि जिसको पैसा मिला उसको भी नहीं पता था कि वह पैसा अपराध का पैसा है. पिंकी ईरानी के वकील ने कहा कि जैकलीन को 2015 से 2021 तक पता ही नहीं था कि सुकेश जेल में कैदी था.
सुकेश जेल में गवर्नर की तरह था
कोर्ट ने पिंकी के वकील से पूछा कि लोग जेल में सुकेश से मिलने क्यों जाते थे? पिंकी ईरानी के वकील ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर जेल में जिस तरह रह रहा था वह वहां का गवर्नर था. पिंकी ईरानी के वकील ने कहा कि जेल में मिलने वालो को लगता था कि वह बंदी नहीं बल्कि अधिकारी है.
पिंकी ईरानी के वकील ने कहा कि उसके जेल का ऑफिस पहले फ्लोर पर था, उसके ऑफिस में टीवी, फ्रिज, प्ले स्टेशन, सोफा, गुची के बैग समेत अन्य समान रखा रहता था, जिन गाड़ियों का इस्तेमाल सुकेश और संजय चंद्रा करते थे उनपर जेल का पास लगा हुआ था और वह जेल परिसर में बहुत आसानी से घूमती थी.
पिंकी ईरानी के वकील ने कहा सुकेश चंद्रशेखर को लोगों को संतुष्ट करने की कला आती थी, वह किसी को भी संतुष्ट कर सकता था, पिंकी ईरानी अपनी ड्यूटी निभा रही थी सुकेश ने उसको न्यूज चैनल खोलने को कहा था. अगली सुनवाई 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे के बाद होगी. अगली सुनवाई में पिंकी ईरानी के वकील अपनी जिरह जारी रखेंगे.