गर्मी और उमस से बेहाल दिल्लीवालों के लिए बुरी खबर है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में मानसून इस महीने दस्तक नहीं देगा, बल्कि बारिश के लिए 1 जुलाई तक इंतजार करना पड़ेगा.
मौसम विभाग के डीडीजीएम बीपी यादव ने बताया कि दिल्ली में 1 और 2 जुलाई को बारिश होने की संभावना है. जुलाई में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य भारत में अगले कुछ दिन जबरदस्त बारिश होने का अनुमान है. कोंकण गोवा में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते दिल्ली में मानसून के अपनी सामान्य तिथि 29 जून से पहले पहुंचने की भविष्यवाणी की थी. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में 26, 27 और 28 जून को अच्छी बारिश होने की संभावना जताई थी, लेकिन दो दिनों में यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई .