राजधानी दिल्ली में पारा उछाल पर है. सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. पालम एयरपोर्ट की बात करें तो यहां पर दिन का तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड रहा. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अगले 7 दिनों तक दिन का तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा. उधर देश के दूसरे हिस्सों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के बांदा में 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. मध्यप्रदेश के खजुराहो में 46.5 डिग्री सेल्सियस के साथ काफी गर्मी रही.
उत्तर भारत और मध्य भारत में लोग जबरदस्त गर्मी की मार झेल रहे हैं लेकिन दूसरी ओर अंडमान निकोबार में मानसून की दस्तक ने राहत दी है. यहां पर लॉन्ग आइलैंड और कार निकोबार में 2-2 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई. गंगटोक, शिलांग, सिलचर, बंगलुरु और हट-बे में 11 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई. जम्मू कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की दस्तक के साथ ही कई इलाकों में मौसम बदल गया है यहां कोकर नाग में 3 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई.
मौसम विभाग का कहना है अंडमान निकोबार में मानसून की दस्तक के साथ ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर लगातार बारिश होती रहेगी. अगले 24 से 48 घंटों में दक्षिण पूर्व बे ऑफ बंगाल में मानसून और ज्यादा इलाकों को अपनी जद में लेगा. इसी के साथ मौसम विभाग ने अंडमान और निकोबार दीप समूह के लिए अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है. इस चेतावनी के मुताबिक अंडमान निकोबार के मछुआरों को सलाह दी गई है कि वह 17 मई तक समंदर से दूर रहें क्योंकि यहां पर समंदर के किनारे 30 किलोमीटर से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.