Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन झमाझम मॉनसून की बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों की तमाम सड़कें और कॉलोनियां जलभराव से बेहाल हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पंजाब सहित देश के उत्तरी राज्यों में भारी बारिश हो रही है. देश की राजधानी में भारी बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. IMD के आंकड़ों के मुताबिक, 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश हुई है.
इससे पहले 25 जुलाई 1982 को 169.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. साल 2003 में 24 घंटे में 133.4 मिमी बारिश हुई थी. वहीं, 2013 में दिल्ली में 123.4 मिमी बारिश हुई थी. वहीं, बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज (रविवार), 9 जुलाई को भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
रिकॉर्ड तोड़ मॉनसून की बारिश में दिल्ली से राजस्थान तक पानी-पानी
#WATCH | Moderate to heavy rain to continue in Delhi today
— ANI (@ANI) July 9, 2023
Delhi's Safdarjung observatory recorded 153mm of rain at 0830 hours today, the highest since 25th July 1982: India Meteorological Department pic.twitter.com/Mz9kIB8geX
IMD के मुताबिक, दिल्ली के नरेला, अलीपुर, रोहिणी, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, राजौरी गार्डन, लाल किला, राजीव चौक, आईटीओ और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. वहीं, नजफगढ़, द्वारका, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट और एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, कैथल, नरवाना, बरवाला, सोहना, नूंह में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
इसके अलावा पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिलारी और अलवर में भी बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली के सफदरजंग मौसम विभाग केंद्र में 08-09 जुलाई, 2023 को 24 घंटे के दौरान (जुलाई महीने में) 1958 के बाद से तीसरी सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, 1958-2023 के दौरान जुलाई के महीने में 24 घंटे में पांचवीं बार सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.
New Delhi (Safdarjung) recorded 3rd highest 24-hour rainfall (for the month of July) on 08th-09th July, 2023, since 1958.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 9, 2023
Five Highest Rainfall Records of 24-hour rainfall in the month of July for New Delhi (Safdarjung) during 1958-2023 is given below. pic.twitter.com/LHPovmpV4G
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, सतना से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. वहीं, उत्तर पूर्वी अरब सागर और दक्षिणी गुजरात के आस-पास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके चलते देश भर के विभिन्न राज्यों में बारिश का दौर जारी है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली के आसमान में 15 जुलाई तक बादलों का पहरा देखने को मिलेगा. साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा.