दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच मौसम ने करवट ले ली है. राजधानी के आसमान पर सुबह से बादलों की धमाचौकड़ी के बीच तेज हवाओं के साथ रिमझिम फुहारों ने मौसम सुहावना बना दिया. दिल्ली के तमाम इलाकों में रिमझिम बारिश के साथ-साथ आस-पास के शहरों फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी कई जगहों पर हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.
दिल्ली में होगी मानसूनी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि इस समय मानसून की हवाएं अपने साथ अच्छी नमी लेकर राजधानी के पास पहुंच रही हैं. इससे राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम बदल गया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में अगले पांच छह दिनों तक मौसम सुहावना रहेगा और बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. यानी 30 अगस्त तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में मानसूनी घटाओं की मेहरबानी बरकरार रहेगी.
बाढ़ से मिलेगी राहत
इस सबके बीच में ऐसा पूर्वानुमान है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में 27 और 28 तारीख को मध्यम दर्जे की अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. राजधानी में मौसम बदलने के पीछे मानसून के अक्ष में आए बदलाव को जिम्मेवार माना जा रहा है. उधर राहत की बात ये है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के जिन इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही थी, वहां पर बारिश काफी हद तक थम जाएगी और अगले एक सप्ताह तक इन सभी इलाकों में कम बारिश होने की वजह से बिहार और यूपी में बाढ़ग्रस्त इलाकों से बाढ़ खत्म हो जाएगी.
लेकिन इस दौरान आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना और अंदरूनी कर्नाटक के तमाम इलाकों में 25 तारीख से भारी बारिश की संभावना एक बार फिर से बन रही है. लिहाजा दक्षिण भारत में एक बार फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ जाएगी.