scorecardresearch
 

Delhi Weather: इंतजार खत्म! दिल्ली में 16 जून से होगी बारिश, मौसम पर IMD ने दिया ये अपडेट

Delhi Rainfall: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लोग भीषण गर्मी और हीटवेव से परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. यहां पढ़िए मौसम विभाग ने क्या जानकारी दी है.

Advertisement
X
Delhi Rainfall Alert
Delhi Rainfall Alert
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर भारत में 15 जून तक सताएगी गर्मी
  • दिल्ली में 44 डिग्री अधिकतम तापमान

Delhi Weather Update, IMD Rainfall Prediction: भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से परेशान राजधानी दिल्ली को अब मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ है. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग की मानें तो राजधनी दिल्ली में 16 जून से बारिश की संभावना है. 

Advertisement

15 जून तक इन राज्यों को गर्मी से नहीं राहत
मौसम की जानकारी देने वाली निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 जून तक दिल्ली, हरियाणा, उत्तर पश्चिमी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बने रहने की आशंका है. वहीं, 16 जून से बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी.

एमपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में आज से प्री मॉनसून बारिश, दिल्ली को गर्मी से कब मिलेगी राहत?

पूरे हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

दिल्ली में कब बदलेगा मौसम?
दिल्ली में अगर आज 12 जून के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 33 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, दिल्ली में आज हल्के बादल छाए रह सकते हैं. 

दिल्ली-यूपी में गर्मी से नहीं राहत, मुंबई समेत इन राज्यों में मॉनसून की बारिश, जानें आज का मौसम

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

दिल्ली में 15 जून तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार बना रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 16 जून को दिल्ली में तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 जून से दिल्ली में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखी जा सकेंगी. मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार दिन में पश्चिमोत्तर भारत में अधिकतम तापमान में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है. 

 

17 जून से शुरू हो सकती हैं प्री-मॉनसून गतिविधियां
दिल्ली में 17 जून से प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो सकती हैं. बता दें कि शनिवार को मुंबई में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक,15 जून से  पूर्वी भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement