scorecardresearch
 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के कई पूर्व विधायकों को नहीं मिलेगा टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के कुछ और पूर्व विधायकों को टिकट से हाथ धोना पड़ेगा. कुल 70 उम्मीदवारों में से करीब 35 उम्मीदवार ही वैसे होंगे, जो पूर्व विधायक या साल 2013 के चुनाव में हार गए उम्मीदवार हों. वैसे पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 24 नवंबर को आने वाली है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के कुछ और पूर्व विधायकों को टिकट से हाथ धोना पड़ेगा. कुल 70 उम्मीदवारों में से करीब 35 उम्मीदवार ही वैसे होंगे, जो पूर्व विधायक या साल 2013 के चुनाव में हार गए उम्मीदवार हों. वैसे पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 24 नवंबर को आने वाली है. AAP ने साझा किया केजरीवाल का रिपोर्ट कार्ड

Advertisement

AAP के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में जो 22 नाम हैं, उसमें 12 पूर्व विधायक हैं. लिस्ट जारी होने के बाद कुछ पूर्व विधायकों ने कहा कि इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया है. पार्टी के एक सीनियर नेता ने खुलासा किया कि त्रिलोकपुरी से पार्टी के पूर्व विधायक राजू धिंगान के खिलाफ शिकायत है कि उन्होंने सांप्रदायिक दंगे के बाद जरूरी कदम उठाने में देर की. जानकारी के मुताबिक, उनके मामले पर अभी गौर किया जा रहा है.

दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष मनिंदर सिंह धीर भी टिकट ने मिलने से निराश हैं. पिछली बार उन्होंने जंगीपुरा से चुनाव में जीत दर्ज की थी. उन्होंने अब बीजेपी ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की है. धर्मेंद कोली, वीणा आनंद, राजेश गर्ग व हरीश खन्ना भी उन नेताओं में शुमार हैं, जिन्हें इस बार टिकट नहीं दिया गया है.

Advertisement

इस बारे में पार्टी का कहना है कि टिकट का फैसला जीतने वाले विधायकों के कामकाज के आधार पर और उनके क्षेत्र से मिल रहे फीडबैक के आधार पर किया जा रहा है. कुछ के खिलाफ आरोप है कि वे उस वक्त बीजेपी से ज्यादा करीबी बढ़ा रहे थे, जब कथित तौर पर बीजेपी उन्हें 'खरीदने' की कोशिश कर रही थी. पार्टी इसे काफी गंभीरता से ले रही है.

Advertisement
Advertisement