दिल्ली में चर्चों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब किया था. बीएस बस्सी ने अपने जवाब में कहा है कि चर्चों से ज्यादा चोरी के मामले मंदिरों, गुरुद्वारों और मस्जिदों में हुए हैं.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने गृह मंत्रालय के समक्ष जो आंकड़ा पेश किया है उसके मुताबिक 206 मंदिरों 30 गुरुद्वारों, 14 मस्जिदों और 3 चर्चों पर 2014 में हमला हुआ था. हालांकि गृह सचिव एलसी गोयल ने बस्सी को कहा है कि हालिया घटनाओं से यह धारणा बनी है कि दिल्ली में एक विशेष समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. उन्हें जल्द से जल्द दिल्ली में चर्चों पर हुए हमलों के केस सुलझाने को कहा गया है.
दिल्ली पुलिस के एक कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाओं से पुलिस की साख पर बट्टा लगता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली जैसे शहर को सुरक्षा देना आसान काम नहीं है और पुलिस यह काम मुस्तैदी से कर रही है. गौरतलब है कि हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को इन घटनाओं के लिए फटकार लगाई थी.
पुलिस कमिश्नर को दिलशाद गार्डन चर्च पर हुए हमले के मामले को सबसे पहले सुलझाने को कहा गया है. दिलशाद गार्डन में पूरा चर्च ही जला दिया गया था. मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक अधिकांश मामलों में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन फिर भी पुलिस ईसाई धर्मस्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देगी.
दिल्ली पुलिस को अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही धार्मिक स्थलों की चारदीवारी ऊंची करने का भी निर्देश दिया गया है. दिल्ली में लगभग 220 चर्च हैं जिनमें से 50 कैथलिक चर्च हैं. पिछले तीन महीनों में पांच चर्चों पर हमले हो चुके हैं.