scorecardresearch
 

दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, 1100 से अधिक नामांकन रद्द, अब मैदान में बचे सिर्फ इतने उम्मीदवार

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. स्क्रूटनी के बाद 1100 नामांकन रद्द कर दिए गए हैं. इनमें कुछ प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के भी नामांकन शामिल हैं. परिसीमन के बाद राजधानी में यह पहला निकाय चुनाव होगा, ऐसे में हर किसी की इस पर नजर है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आधिकारिक सूत्रों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 1,100 से अधिक नामांकन खारिज कर दिए गए हैं, जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवारों की संख्या 250 (कुल वार्डों की संख्या) से भी नीचे चली गई है. 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए सभी वार्डों के लिए कुल 2,021 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे.

Advertisement

इन आंकड़ों के अनुसार, बुधवार रात 10 बजे तक नामांकन की वैध संख्या 1,405 थी, जबकि 1,115 को खारिज कर दिया गया था. इन नामांकनों की अस्वीकृति ने कांग्रेस के उम्मीदवारों द्वारा दायर वैध नामांकनों की प्रभावी संख्या को 250 से भी कम कर दिया है.

रात 10 बजे तक, कांग्रेस के लिए वैध नामांकन की संख्या 405 नामांकन में से 243 रह गई. AAP और भाजपा के लिए संबंधित आंकड़े क्रमशः 255 (कुल 728 नामांकन में से) और 252 (654 में से) रहे. अधिकारियों ने बताया कि 65 नामांकन की स्थिति अभी भी लंबित है, उन्होंने कहा कि गुरुवार को रिटर्निंग अधिकारी लंबित आवेदनों की जांच करेंगे.

नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हुई थी और आखिरी तारीख 14 नवंबर थी. नामांकन पत्रों की जांच 16 नवंबर को गई. वहीं उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है. सूत्रों ने कहा कि नामांकन पत्रों की अस्वीकृति के सामान्य आधार में अधूरे फॉर्म, लापता हलफनामे, कई नामांकन, वैध जाति प्रमाण पत्र जमा न करना और अमान्य फॉर्म ए/बी शामिल हैं. 

Advertisement

स्क्रूटनी से पहले कुल उम्मीदवारों में निर्दलीय उम्मीदवारों की हिस्सेदारी सबसे अधिक 507 थी, उसके बाद आप के पास 492 उम्मीदवार थे. अन्य दलों में, 423 उम्मीदवारों के साथ भाजपा, कांग्रेस के 334, बहुजन समाज पार्टी के 149, जद (यू) के 31, एआईएमआईएम के 20 और सीपीआई (एम) के 9 उम्मीदवारों ने 14 नवंबर तक पर्चा दाखिल किया था. नए परिसीमन के बाद यह पहला निकाय चुनाव होगा. 

 

Advertisement
Advertisement