scorecardresearch
 

दिल्ली पहुंची 4.5 लाख वैक्सीन की डोज, 18+ लोगों को सोमवार से लगेगा टीका

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए एक ही सेंटर चालू हुआ है. हमारे पास 4.50 लाख वैक्सीन आ गई हैं. हम प्राप्त वैक्सीन को सभी जिलों में वितरित कर रहे हैं. जिसके बाद 3 मई से बड़े स्तर पर दिल्ली में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं करता है, हम किस से ऑक्सीजन मांगें?- अरविंद केजरीवाल
  • ऑक्सीजन की कमी के चलते कई अस्पताल मरीजों को निकालने की बात कह रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार (3 मई) से दिल्ली में कई केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. दिल्ली को 4.5 लाख वैक्सीन मिल गई है. जैसे-जैसे दिल्ली को वैक्सीन की खेप मिलेंगी, हम टीकाकरण अभियान को तेज करेंगे. सीएम ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि अभी वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान मिले नियत समय पर ही वैक्सीनेशन सेंटर पर आएं.

Advertisement

सीएम ने ऑक्सीजन कोटे का मुद्दा भी उठाया और कहा कि दिल्ली को प्रतिदिन 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन 490 मीट्रिक टन का आवंटन हुआ है और केवल 312 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही दी जा रही है. अगर आज हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल जाए, तो 24 घंटे में 9 हजार ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे, लेकिन हमारे पास ऑक्सीजन नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगी, तो हम बड़े स्तर पर ऑक्सीजन बेड बढ़ा पाएंगे. मरीज को समय से ऑक्सीजन दे दी जाएगी, तो उसकी जान बच सकती है. 

सीएम ने कहा कि मेरी हाथ जोड़ कर विनती है कि हमारी दिल्ली को ऑक्सीजन चाहिए, हमें ऑक्सीजन दीजिए. वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन की कमी पर कहा कि 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की डिमांड के मुकाबले दिल्ली को सिर्फ 490 मीट्रिक टन आवंटित की गई है और मिल सिर्फ 312 मीट्रिक टन रही है. जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन मिल जाए, तो हम दिल्ली के अंदर 24 घंटे में 9 हजार बेड्स बढ़ा देंगे.

Advertisement

दिल्ली को 4.5 लाख वैक्सीन मिल गई है और सभी जिलों में वैक्सीन वितरित की जा रही है: केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए एक ही सेंटर चालू हुआ है. हमारे पास 4.50 लाख वैक्सीन आ गई हैं. हम प्राप्त वैक्सीन को सभी जिलों में वितरित कर रहे हैं. जिसके बाद 3 मई से बड़े स्तर पर दिल्ली में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. अभी यह वैक्सीनेशन अभियान वॉक इन नहीं है. इसलिए दिल्ली के लोगों से अपील है कि अभी वैक्सीनेशन सेंटर पर लाइन न लगाएं. सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए निश्चित समय दिया जाएगा. सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन समय लें. लोगों को वैक्सीन लगवाने का जो निश्चित समय मिले, उसी के अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर पर आएं. लोगों ने अनुरोध है कि बिना पंजीकरण और बिना निश्चित समय लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर न आएं. 

ऑक्सीजन की कमी के चलते कई अस्पताल मरीजों को निकालने की बात कह रहे हैं: अरविंद केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. चारों तरफ से अस्पतालों से एसओएस कॉल आ रहे हैं कि उस अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई है, उसमें आधे घंटे की ऑक्सीजन बच गई है. बहुत ज्यादा मुश्किल हालात पैदा होते जा रहे हैं. हमने कोर्ट में भी बोला है और केंद्र सरकार को भी लिखा है कि दिल्ली को प्रतिदिन 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन हमें 976 मीट्रिक टन के सापेक्ष 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित की गई है और हमें यह 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भी नहीं मिल पा रही है.

Advertisement

सीएम ने बताया कि शुक्रवार को केवल 312 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आई है. दिल्ली को 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है और उसके सापेक्ष अगर हमें 312 मीट्रिक ऑक्सीजन दी जाएगी, तो कैसे काम चलेगा? आज सारे अस्पतालों के अंदर हाहाकार मचा हुआ है. कई अस्पतालों ने बोला है कि उनको अपने मरीज अस्पताल से निकालने पड़ेंगे. सीएम ने कहा कि दिल्ली को ऑक्सीजन चाहिए. मेरी अपील को जो-जो भी सुन रहा है और जिन-जिन लोगों को निर्णय लेना है, उन सभी लोगों से हाथ जोड़ कर विनती है कि हमारी दिल्ली को ऑक्सीजन चाहिए. हमें ऑक्सीजन दीजिए.

दिल्ली ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं करता है, हम किस से ऑक्सीजन मांगें?: अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि केवल और केवल ऑक्सीजन की वजह से मरीज अस्पताल के बाहर इंतजार करने के लिए मजबूर हैं. आज हमें ऑक्सीजन दे दीजिए, यह समस्या दूर हो जाएगी. हमने राधा स्वामी सत्संग व्यास में 5 हजार बेड की तैयारी की हुई है. वहां पर केवल 150 बेड ही चालू हैं, क्योंकि ऑक्सीजन ही नहीं है. हमने कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज और यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मिलाकर 1300 बेड की तैयारी की हुई है. हमने बुराड़ी अस्पताल के अंदर 2500 बेड की तैयारी की हुई है. अगर आज हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल जाए, तो 9 हजार ऑक्सीजन बेड दिल्ली में 24 घंटे के अंदर तैयार हो जाएंगे, लेकिन हमारे पास ऑक्सीजन ही नहीं है. दिल्ली ऑक्सीजन का उत्पादन तो करता नहीं है, तो हम किसके पास जाएं और किस से ऑक्सीजन मांगे?

Advertisement

दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ दिल्ली सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है: अरविंद केजरीवाल

सीएम ने कहा कि अगर हमें ऑक्सीजन मिल जाती और इतने सारे अतिरिक्त बेड बढ़ा लेते तो एक सिस्टम तैयार हो जाता. वहां पर मरीज को डॉक्टर के जरिए सभी दवाइयां भी मिल जातीं. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस द्वारा अधिक पैसा वसूलने वालों पर दिल्ली सरकार कार्रवाई कर रही है. दिल्ली सरकार की टीमें पुलिस के साथ मिल कर लगातार कार्रवाई कर रही हैं. जो भी दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे हैं, उनको पकड़ रहे हैं. लेकिन अभी हमें बहुत बड़े स्तर पर ऑक्सीजन के बेड बढ़ाने पड़ेंगे. कोरोना की इस लहर में जो भी बीमार पड़ रहा है, उसे सबसे पहले ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. उसका ऑक्सीजन का स्तर गिरता है और उसे ऑक्सीजन चाहिए. मरीज का ऑक्सीजन स्तर 90, 89 या 88 जैसे ही आया और उसे उसी समय ऑक्सीजन दे देते हैं, तो उसकी जान बच सकती है, लेकिन लोगों को ऑक्सीजन ही नहीं मिल पा रही है.
 

Advertisement
Advertisement