scorecardresearch
 

ग्रीन ट्रीब्यूनल ने करोल बाग में आसाराम के आश्रम से अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए

नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार व पुलिस को करोल बाग में आसाराम के आश्रम में बने अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दिया है. एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने सोमवार को आसाराम के आश्रम द्वारा किए गए अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश जारी किया.

Advertisement
X
रेप के आरोप में जेल में बंद हैं आसाराम
रेप के आरोप में जेल में बंद हैं आसाराम

नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार व पुलिस को करोल बाग में आसाराम के आश्रम में बने अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दिया है. एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने सोमवार को आसाराम के आश्रम द्वारा किए गए अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश जारी किया. साथ ही सरकार से इसका खर्च वहन करने एवं 1000 पेड़ लगाने को कहा गया है. इससे पहले ट्रीब्यूनल द्वारा गठित एक समिति ने सूचित किया था कि राजधानी की पारिस्थितिकी की दृष्टि से संवेदनशील सेंट्रल रिज इलाके में आश्रम ने व्यापक पैमाने पर अवैध निर्माण किया है.

Advertisement

ट्रीब्यूनल ने सेंट्रल रिज इलाके के एक हिस्से के निरीक्षण के लिए अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षरक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के एक प्रतिनिधि तथा रिज प्रबंधन बोर्ड के प्रतिनिधि वाली एक समिति गठित की थी. अधिकरण को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में समिति ने कहा कि आश्रम में बडे़ पैमाने पर अवैध ढांचे हैं.

आश्रम परिसर में विस्तृत सर्वेक्षण करने वाली समिति ने पाया कि वहां अस्थायी और स्थायी ढांचे हैं जो 1996 के नक्शे में नहीं हैं. तकरीबन 350 फुट सम्पर्क मार्ग के साथ कुल क्षेत्र 4312 वर्ग गज दिखाया गया है. ट्रीब्यूनल ने समिति से यह सूचित करने को भी कहा था कि क्या हाल में कोई निर्माण किया गया. संजय कुमार की याचिका पर ट्रीब्यूनल का यह निर्देश आया.

याचिकाकर्ता के वकील गौरव बंसल ने पीठ को बताया कि आसाराम के न्यास ने यहां सेंट्रल रिज इलाके में एक आश्रम और अन्य ढांचे अवैध तौर पर बनाए हैं, जबकि दिल्ली सरकार ने मई 1994 में एक अधिसूचना जारी कर इसे भारतीय वन कानून के प्रावधानों के तहत संरक्षित वन घोषित किया है. याचिकाकर्ता ने कहा कि उसे मीडिया की एक रिपोर्ट से पता लगा है कि करोल बाग में ‘असाराम जी ट्रस्ट’ ने अवैध तौर पर आश्रम बनाया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार आठ साल पहले खुद शहरी विकास मंत्रालय ने स्वीकार किया कि सेंट्रल रिज इलाके की जमीन के एक बड़े भाग पर ट्रस्ट ने अवैध तौर पर अतिक्रमण किया है. 72 वर्षीय आसाराम को पिछले साल अगस्त में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह न्यायिक हिरासत में हैं.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement