अयोध्या में कल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है. इस उपलक्ष्य में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे. हालांकि शाम की शिफ्ट में चलने वाले स्कूल कल दोपहर को 2:30 बजे संचालित होंगे.
रविवार को जारी एक अधिसूचना में दिल्ली के शिक्षा विभाग ने कहा कि सामान्य और सुबह की पाली में चलने वाले दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल 22 जनवरी को बंद रहेंगे.
इससे पहले दिल्ली सरकार के सभी प्रतिष्ठानों और कार्यालयों को आधे दिन के लिए बंद करने की घोषणा की गई थी, ताकि इन संस्थानों के कर्मचारी कल आयोजित होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ सकें.
शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष्य में सभी सरकारी कार्यालयों, शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी), स्वायत्त निकायों, उपक्रमों और बोर्डों को आधे दिन के लिए बंद करने की मंजूरी दी थी.
दिल्ली प्रशासन के सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी के साथ ही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा सरकारों ने भी आधे दिन की छुट्टी के निर्देश दिए हैं. मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के दिन राज्यभर के स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया है. कुछ राज्यों ने शराब और मांस की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के आदेशानुसार गोवा में भी 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया और सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे. इस बीच त्रिपुरा में राम मंदिर समारोह के उपलक्ष्य में राज्यभर के सभी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे.