पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मस्जिदों का मसला उठाया और उपराज्यपाल अनिल बैजल से शिकायत की. ऐसे में गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली से सर्वधर्म समाज का प्रतिनिधिमंडल लेकर पूर्व कांग्रेस विधायक जयकिशन एलजी दफ्तर गए और इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर वोटों की राजनीति करने का आरोप लगाया. इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में मुस्लिम, हिंदू, सिख सभी समाज के लोग मौजूद रहे.
पश्चिमी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से सर्वधर्म समाज के लोगों को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन ने उपराज्यपाल दफ्तर में सांसद प्रवेश वर्मा की शिकायत की. पूर्व कांग्रेस विधायक जयकिशन ने कहा कि हमने एलजी साहब से कहा है कि दिल्ली में चुनाव करीब है. इन मस्जिदों को छेड़ा ना जाए वरना माहौल खराब हो सकता है. जिसपर कांग्रेस किसी भी सूरत में दिल्ली का माहौल खराब नहीं होने देगी. ऐसे में बीजेपी के कहने पर किसी भी मस्जिद पर कार्रवाई न की जाए.
पूर्व कांग्रेस विधायक जयकिशन ने आरोप लगाया कि सांसद प्रवेश वर्मा जो भी मसला उठा रहे हैं, वह दिल्ली में विधानसभा चुनावों को देखकर उठा रहे हैं. ताकि बीजेपी को चुनाव में फायदा मिल सके. वहीं जयकिशन ने कहा कि इस मुद्दे पर अगर हमें कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी तो हम कोर्ट की भी शरण लेंगे. आंदोलन करना पड़ेगा तो आंदोलन भी करेंगे. मगर बीजेपी को चुनाव में माहौल खराब नहीं करने देंगे.