देश की राजधानी दिल्ली में आपकी सुरक्षा को खतरा है. दिल्ली में बढ़ रहे अपराध पर दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने एक रिपोर्ट तैयार की है.
दिल्ली में हर दिन 5 महिलाओं का बलात्कार होता है, 12 के साथ होती है छेड़खानी, 5 लोगों की हो जाती है हत्या और 26 लोग होते हैं स्नेचिंग का शिकार. दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने ये आंकड़ें जारी किए हैं.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने हाल में क्राइम ब्रांच से ऐसी जगहों की सूची बनाने को कहा था, जहां ज्यादा अपराध होते हैं. इसके बाद ऐसी जगहों पर ज्यादा पुलिस बल लगाने के आदेश दिए गए.
पुलिस ने 11 जिलों में आपराधिक गतिविधियों का ब्यौरा तैयार किया. साथ ही, आंकड़ों की पिछले साल से तुलना की है. क्राइम टीम ने इस रिपोर्ट को सभी डीएसपी और वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध में यह बढ़ोत्तरी एफआईआर कराने में संकोच न करने का नतीजा है.
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक ज्यादातर रेप और उत्पीड़न के मामले साउथ दिल्ली के पॉश इलाकों में अंजाम दिए जाते हैं. स्नेचिंग के मामले बाहरी दिल्ली में ज्यादा देखने को मिलते हैं. अब ऐसे इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.