scorecardresearch
 

दिल्ली: मोस्ट वांटेड नक्सली गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को झारखंड के मोस्ट वांटेड नक्सली को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. उस पर एक पुलिस गश्ती दल पर हमले का आरोप है. पांच लाख रुपये के इनामी चनेश्वर यादव को पश्चिमी दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके से खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को झारखंड के मोस्ट वांटेड नक्सली को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. उस पर एक पुलिस गश्ती दल पर हमले का आरोप है. पांच लाख रुपये के इनामी चनेश्वर यादव को पश्चिमी दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके से खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस उपायुक्त संजीव यादव ने बताया कि प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (भाकपा-माओवादी) का सब जोनल कमांडर बिहार के गया का रहने वाला है. 23 दिसंबर, 2014 को एक पुलिस गश्ती दल के खिलाफ आईईडी विस्फोट कर हमला करने और गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार था.

उन्होंने कहा, 'घटना के बाद से ही सुरक्षा बल यादव के पीछे लगे थे. लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. मार्च में भागकर दिल्ली चला आया. झारखंड सरकार ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच लाख के इनाम की घोषणा कर रखी थी. उसके हमले में चतरा के इटखोरी में हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. वह हमले का मास्टरमाइंड था.'

Advertisement
Advertisement