क्या कोई मां अपने ही बेटे की जान लेने के लिए सुपारी दे सकती है! उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऐसी ही एक घटना सामने आई है. पिछले साल आशीष गर्ग मर्डर केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी मां, भाई और 2 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों ने आशीष की हरकत से परेशान होकर उसकी सुपारी दी थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 19 अक्टूबर साल 2013 को अमरोहा के ख्यालीपुर जंगल में लोनी निवासी आशीष गर्ग का शव मिला था. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
छानबीन के दौरान सोमवार को पुलिस ने बस स्टैंड के पास से अशीष के भाई अतुल, मां अनीता और दो शूटरों गाजियाबाद निवासी शकील और हरिओम को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि आशीष नशे का आदी था और अश्लील हरकत किया करता था. उसकी इस हरकत से परेशान होकर उसकी मां और भाई ने शूटरों को 30 हजार रुपये उसकी हत्या करने के लिए दिए थे.