scorecardresearch
 

'मम्मी ने कहा था कि जब मैं फंदे पर लटक के मर जाऊं, तभी पापा को फोन पर बता देना'

दिल्ली के आरके पुरम में एक महिला ने अपने पांच साल के बच्चे के सामने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली. यही नहीं, महिला ने बच्चे से कहा था कि वह पापा को तभी बताए जब वह मर जाए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली के आरके पुरम में एक महिला ने अपने पांच साल के बेटे के सामने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली. यही नहीं, महिला ने बच्चे से कहा था कि वह पापा को तभी बताए जब वह मर जाए. पांच साल के बच्चे ने पुलिस को बताया, 'मम्मी ने कहा था कि जब मैं फंदे पर लटक के मर जाऊं, तभी ताला खोलकर पापा को फोन पर बता देना.' बच्चे की ये बात सुनकर हर कोई हैरत में पड़ गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

आरके पुरम में हुए इस वारदात का पता पुलिस को शनिवार सुबह चला. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला रोबा (23) परिवार के साथ सेक्टर-10 स्थित सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी. महिला के दो बच्चे हैं, एक बच्चा पांच साल का है और दूसरा एक साल का. पति सोनू प्राइवेट नौकरी करता है. रोबा आर्मी ब्रिगेडियर के घर नौकरानी का काम करती थी. पूछताछ में पता चला कि सोनू और रोबा के बीच रात में झगड़ा हुआ था.

पत्नी से झगड़ा करने के बाद सोनू नाइट ड्यूटी पर चला गया. पांच साल के बच्चे ने पुलिस को बताया कि मम्मी ने उसे यह कहकर अंदर से कमरा बंद कर लिया कि जब मैं फंदा डालकर मर जाऊं, तब दरवाजा खोलना और अपने पापा को फोन करके बता देना कि मम्मी मर गई है. बच्चे ने पुलिस को बताया कि मम्मी के फांसी पर लटकने के बाद उसने मरने का इंतजार किया और फिर पापा को फोन करके बता दिया. पुलिस को आज सुबह साढ़े छह बजे खुदकुशी की कॉल मिली.

Advertisement
Advertisement