बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखकर अपने लिए Z श्रेणी सुरक्षा मांगी है. पत्र सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के तमाम सांसदों पर तंज भी कसा है.
मनोज तिवारी को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. तिवारी ने अपने खत में लिखा है कि "चुनाव प्रचार और पार्टी के विस्तार के लिए मुझे देश के कई राज्यों में जाना पड़ता है. पिछले दिनों दो घटनाएं हुईं, कोलकाता में वहां की सरकार द्वारा सुरक्षा न देना और अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला यह साबित करता है कि मौजूदा सुरक्षा काफी नहीं है. मेरी जान माल की सुरक्षा के लिए Z श्रेणी सुरक्षा दी जाए. "
मनोज तिवारी द्वारा खुद के लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा मांगने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने तंज कसा है. 'आप' प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने कहा कि सीलिंग के मसले पर दिल्ली के नाराज व्यापारी सातों सांसदों को ढूंढ रहे हैं. ऐसे में मनोज तिवारी को निश्चित तौर पर सुरक्षा की जरूरत है. सुरक्षा मांगने वाले मनोज तिवारी अपने लोकसभा क्षेत्र से भी गायब हैं. सीलिंग के बाद जनता मनोज तिवारी को भी खोज रही है. सुरक्षा लेना उनका निजी निर्णय है, लेकिन जिस तरह लोगों के बीच से गायब हैं, उससे मालूम पड़ता है कि जैसा कर्म करो, वैसा भुगतना पड़ता है.
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने ट्विटर पर लिखा कि भाजपा के नेताओं को व्यापारियों के गुस्से का अंदाजा नहीं है. यदि भाजपा ने दिल्ली में तुरंत सीलिंग से राहत नहीं दिलाई, तो कई नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को जेड सुरक्षा की जरूरत पड़ेगी. अगर दिल्ली के एक लोकसभा सांसद को जनता के बीच में जाने के लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा लेनी पड़े, तो यह साफ संकेत हैं कि देश की राजधानी में जनता के मूड क्या है? सबसे खास बात यह कि भाजपा को इसका अहसास हो गया है.