दिल्ली के शाहबाद इलाके में बेरहमी से नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या के बाद इस पर नेताओं की भी प्रतिक्रिया आ रही है. अब अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि हमें न्याय के लिए भीख मांगनी पड़ती है.
उन्होंने वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'युवक ने लड़की को बड़ी बेरहमी से मारा है, जिसका वीडियो सामने आया है. यह जीता जागता सबूत है फिर भी हमें न्याय के लिए भीख मांगनी पड़ती है. बस इतनी ही लाचारी हमारे देश में रह गई है.'
दोषी को फांसी मिलनी चाहिए: राणा
नवनीत राणा ने कहा कि इतना सब कुछ खुलेआम दिखाई देने के बाद में भी न्याय व्यवस्था को समय न गंवाते हुए सीधे दोषी को फांसी पर लटका देना चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिलता दिखाई दे. वीडियो सामने आने के बाद में भी हमें 10 साल इंतजार करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि मेंबर ऑफ पार्लियामेंट होने के नाते यह कहूंगी कि इतना सब कुछ सबूत के तौर पर हमारे पास होने के बाद में भी हम कुछ नहीं कर पाते हैं, ये बड़े दुख की बात है. उन्होंने कहा, 'मैं व्यवस्था से विनती करूंगी कि ऐसे शख्स को तुरंत फांसी पर चढ़ाया जाए ताकि पीड़ित परिवार और खासकर महिला को हम सुरक्षित होने का भरोसा दे सकें.
कब हुई थी साक्षी की हत्या
बता दें कि 16 साल की साक्षी ई-36 जेजे कॉलोनी में रहने वाले जनकराज की बेटी थी. पुलिस ने बताया कि साहिल और साक्षी रिलेशनशिप में थे. मगर, रविवार को दोनों का झगड़ा हो गया था. इसके बाद साक्षी जब अपनी सहेली नीतू के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने के लिए निकली तो साहिल ने उसे गली में रोका. यहां दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई, फिर हत्या के इरादे से आया साहिल चाकू लेकर साक्षी पर टूट पड़ा. उसने ताबड़तोड़ वार किए.
सीसीटीवी में कैद हुई हत्या की पूरी वारदात
इस वारदात की सामने आईं सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी लड़की को चाकुओं से गोद रहा है. गली में लोग आते-जाते दिखाई दे रहे हैं. मगर, कोई भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा सका. इसके बाद साहिल लड़की की हत्या करके फरार हो गया.
मृतका के पिता की तहरीर पर थाना शाहबाद डेयरी में आईपीसी की धारा 302 के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अरेस्ट भी कर लिया है.