दिल्ली में तीनों नगर निगम के मेयर फंड को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस से इजाजत मांगी है.
आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी और राघव चड्ढा ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर उपराज्यपाल और गृह मंत्री के आवास पर प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगी है. आतिशी ने उत्तरी दिल्ली जिले के डीसीपी को पत्र लिखकर उपराज्यपाल आवास पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी है जबकि राघव चड्ढा ने गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन के लिए नई दिल्ली जिले के डीसीपी को पत्र लिखा है.
आम आदमी पार्टी के इन दोनों विधायकों ने अपने पत्र में सीएम आवास पर बीजेपी नेताओं के प्रदर्शन का जिक्र किया है और कहा है कि जिस आधार पर बीजेपी सीएम आवास पर प्रदर्शन कर रही है, उसी तरह AAP को भी प्रदर्शन की अनुमति दी जाए. आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग है कि नॉर्थ एमसीडी द्वारा माफ किए गए साउथ एमसीडी के ढाई हजार करोड़ के घोटाले की सीबीआई जांच हो.
आतिशी ने कहा कि इस मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षद, विधायक रविवार को 11 बजे एलजी और अमित शाह के घर के बाहर जाएंगे. वहां तब तक बैठे रहेंगे, जब तक इसकी सीबीआई जांच के आदेश नहीं हो जाते. उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम पर बकाया 2457 करोड़ रुपये माफ किए जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी जांच की मांग कर रही है.
वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर अनामिका सिंह ने आरोप लगाया कि महापौरों के जन आंदोलन से भयभीत होकर आम आदमी पार्टी के नेता नगर निगमों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. सीएम आवास के सामने शनिवार को तीनों महापौर का मुख्यमंत्री आवास पर छठे दिन भी जारी रहा. केजरीवाल सरकार द्वारा निगम के बकाया 13000 करोड़ रुपये न देने के विरोध में थाली बजाकर प्रदर्शन किया.
देखें: आजतक LIVE TV
अनामिका सिंह ने कहा कि इस आंदोलन से आम आदमी पार्टी के नेता से इतना भयभीत हो गए हैं कि नगर निगमों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. उनको यह डर सता रहा है कि उनकी पोल दिल्ली की जनता के सामने खुल न जाए. इसलिए झूठे आरोपों की राजनीति कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं के आरोपों को ख़ारिज करते हुए महापौर ने कहा कि धरने से निगम के कामकाज या बजट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. तीनों नगर निगमों में बजट पेश किया जा चुका है और विभिन्न कमेटियों मेंइस पर चर्चा चल रही है.