scorecardresearch
 

मुकेश गोयल होंगे दिल्ली मेयर चुनाव में पीठासीन अधिकारी, LG ने दी मंजूरी

दिल्ली मेयर चुनाव में मुकेश गोयल पीठासीन अधिकारी होंगे. एलजी वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने कहा था, अगर LG को मुकेश गोयल के नाम पर आपत्ति हुई तो उन्हें इस फाइल को राष्ट्रपति के पास भेजना होगा.

Advertisement
X
आप नेता मुकेश गोयल (फाइल फोटो).
आप नेता मुकेश गोयल (फाइल फोटो).

मुकेश गोयल दिल्ली मेयर चुनाव के पीठासीन अधिकारी होंगे. इस बाबत सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना को प्रस्ताव भेजा था, जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी है. गोयल सदन के सबसे वरिष्ठ पार्षद हैं.

Advertisement

दरअसल, सदन का सबसे वरिष्ठ पार्षद पीठासीन अधिकारी होता है. इसको ध्यान में रखते हुए AAP ने गोयल के नाम पर मुहर लगाई थी. जिसे अब उपराज्यपाल की मंजूरी मिल गई है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने कहा था, अगर LG को मुकेश गोयल के नाम पर आपत्ति हुई तो उन्हें इस फाइल को राष्ट्रपति के पास भेजना होगा.

पिछले मेयर चुनाव के लिए भी भेजा था मुकेश गोयल का नाम

बता दें कि पिछले मेयर चुनाव के लिए भी आम आदमी पार्टी ने मुकेश गोयल का नाम पीठासीन अधिकारी के तौर पर उपराज्यपाल को भेजा था. लेकिन एलजी ने इसे अस्वीकार कर दिया था. इसके बाद राजभवन में खूब हंगामा हुआ था. आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर उपराज्यपाल और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था.

नवंबर 2021 में कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हुए थे गोयल

Advertisement

मुकेश गोयल पिछले 25 साल पार्षद रहे हैं. वो उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस पार्टी के नेता थे. नवंबर 2021 में वो AAP में शामिल हुए थे. वह एनडीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं. 
 

26 अप्रैल को होना है मेयर का चुनाव

दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होना है. इस बार भी आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. आप ने मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय को फिर से मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने भी दोबारा बैरिस्टर शिखा राय के नाम का ऐलान किया है.

 

Advertisement
Advertisement