राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना इलाके में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने मुखर्जी नगर की सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला. बीते दिनों मुखर्जी नगर इलाके में UPSC छात्र दीपक मीणा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था, इस मौत को आत्महत्या का भी बताया जा रहा था, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.
इस मामले को लेकर छात्रों द्वारा मुखर्जी नगर इलाके में कैंडल मार्च निकाला गया और दीपक मीना के लिए मौन रखा गया. इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. कैंडल मार्च निकाल रहे छात्रों ने पुलिस प्रशासन पर कई सवाल उठाए साथ ही मांग की है कि जल्द दोषियों को ढूंढा जाए व कड़ी सजा दी जाए.
मुखर्जी नगर थाना इलाके में हजारों की संख्या में अलग-अलग राज्यों से आने वाले लड़के और लड़कियां रहते हैं जो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले भी इस तरीके की कई संदिग्ध वारदातें छात्र-छात्राओं के संग घटित हो चुके हैं.
फिलहाल पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच में जुटी है और उसे पूरे रूट की सीसीटीवी कैमरे भी खंगाला जा रहा है. कमरे की फुटेज में पुलिस को कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं, जिसे अभी आधिकारिक तौर पर पुलिस की तरफ से सार्वजनिक नहीं किया गया है. पुलिस की जांच लगातार जारी है और दूसरी तरफ छात्र-छात्राएं और परिवार इंसाफ की मांग कर रहे हैं.