scorecardresearch
 

दिल्ली: केजरीवाल सरकार अब घर तक पहुंचाएगी राशन, मार्च 2021 से होगी शुरुआत 

दिल्ली में अब लोगों को को राशन लेने के लिए दुकान पर नहीं जाना होगा. केजरीवाल सरकार मार्च 2021 से राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने जा रही है. इससे लोगों को राशन की दुकान पर लगने वाली लंबी लाइन से मुक्ति मिल जायेगी. 

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में शुरू होगी राशन की होम डिलीवरी 
  • राशन की दुकान पर लंबी लाइन से मिलेगी मुक्ति
  • राशन की दुकान पर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत 

दिल्ली में मार्च से राशन कार्ड धारकों के लिए डोर स्टेप डिलीवरी शुरू होने जा रही है. राशन कार्ड धारकों को उनके घर पर ही राशन मिल सकेगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने की घोषणा कर दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मार्च के महीने तक एक बहुत बड़ी योजना शुरू होने जा रही है. हमारा एक सपना था कि गरीब लोगों को सरकार जो राशन देती है, उसके लिए गरीब आदमी को राशन की दुकान पर जाना पड़ता है, लाइनों में लगाना पड़ता है, कई बार राशन की दुकान खुलती नहीं है, कभी-कभी राशन की दुकान वाला बदतमीजी करता है, कभी-कभी उसको पूरा राशन नहीं मिलता है, उसके सामने 100 तरह की समस्याएं होती हैं."

Advertisement

देखें -आजतक LIVE TV  

पैकिंग में मिलेगा राशन 
सीएम केजरीवाल ने कहा, "मार्च के महीने तक डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन चालू कर दिया जाएगा, जिसमें अब लोगों को राशन की दुकान पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आपको 25 किलो गेहूं और 10 किलो चावल मिलना है, तो 25 किलो की एक शानदार पैकिंग में साफ-सुथरा गेहूं या आटा और 10 किलो चावल की एक बोरी बनाकर आपके घर पहुंचा दिया जाएगा. आपको किसी दुकानदार के पास जाने की जरूरत नहीं होगी. कहीं पर लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है."

ये है योजना का नाम 
बता दें कि 21 जुलाई 2020 को दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने दिल्ली में डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन की योजना को मंजूरी दी थी. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना रखा गया है. इस योजना के तहत एफसीआई के गोदाम से गेहूं उठाया जाएगा, आटा पिसवाया जाएगा, चावल और चीनी आदि की भी पैकिंग की जाएगी और लोगों के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.

Advertisement

लोगों के पास होंगे दो विकल्प 
दिल्ली के लोगों को यह विकल्प दिया जाएगा कि जो दुकान पर जाकर राशन लेना चाहेगा वह दुकान पर जाकर ले सकता है और अगर होम डिलीवरी चाहते हैं तो दूसरे विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक जिस दिन दिल्ली में राशन की होम डिलीवरी शुरू होगी, उसी दिन केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना भी लागू कर दी जाएगी.

 

 

Advertisement
Advertisement