मुनक नहर से पानी के मुद्दे पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली के सारे एमपी और एमएलए हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा से मिलेंगे. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि वह जल संसाधन मंत्री हरीश रावत से दोनों राज्यों की एक मीटिंग बुलाने को भी कह रही हैं.
मुनक नहर बनकर तैयार है लेकिन हरियाणा इसमें पानी छोड़ने को तैयार नहीं है. शीला दीक्षित का मानना है कि हरियाणा मुनक नहर से पानी की सप्लाई को लेकर अपना वादा पूरा नहीं कर रहा है, इससे राजधानी के कई इलाकों में पानी का संकट बना हुआ है.
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर (जीओएम) के सुझावों पर भी हरियाणा सरकार अमल नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को जल संकट से बचाने के लिए गंभीर कदम उठाने होंगे.