scorecardresearch
 

Mundka Fire: मंजू-रंजू और मुस्कान... घर चलाने वाली कई बेटियां गुम, फोटो दिखा तलाश रहे परिजन

Mundka Fire: मुंडका में हुए हादसे ने लोगों को जिंदगी भर का जख्म दे दिया है. वहीं कुछ लोगों को तो इस बात का भी पता नहीं है कि उनके परिजन कहां है. लिहाजा लोग रात भर मोबाइल लेकर अपनों को तलाशते रहे.

Advertisement
X
हादसे के बाद अपनों को खोजते परिजन
हादसे के बाद अपनों को खोजते परिजन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हादसे में देर रात तक 27 लोगों की हुई मौत
  • जान बचाने के लिए लोगों ने लगाई छलांग

दिल्ली के मुंडका में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग के बाद लोगों का पता नहीं चल सका है. किसी की बेटी लापता है तो किसी का भाई. आलम ये है कि हादसे के बाद लोग अपने परिजनों की तलाश में रातभर भटकते रहे. लोगों को मोबाइल फोन पर अपने उन परिजनों की तस्वीरें दिखाते रहे जो हादसे के बाद लापता हैं. मोबाइल पर फोटो दिखाकर लोग पूछ रहे थे कि क्या किसी ने उनके परिजनों को देखा है. अपनी बेटी के बारे में कोई जानकारी न होने पर एक मां बार-बार बेसुध हो रही थी. तो वहीं उस युवती का भी कोई पता नहीं चल सका है, जो हादसे के दौरान बिल्डिंग से कूदी थी.

Advertisement

मुंडका में हुआ अग्निकांड कई लोगों को जीवनभर का दर्द दे गया. जब बिल्डिंग धू-धू कर जल रही थी, तो 21 साल की मुस्कान नाम की युवती ने छलांग लगाई थी, उसे उम्मीद थी कि वह बच जाएगी, लेकिन वह जीवित है भी या नहीं, इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. मुस्कान बुध बाजार रोड नागलोई की रहने वाली बताई जा रही है, लेकिन वह हादसे के बाद लापता है.

भाभी को ढूंढ रहे देवर का छलका दर्द

इसी तरह हादसे के बाद वीरेंद्र नेगी हाथों में मोबाइल फोन लेकर भटकते रहे. वह अपनी भाभी भारती नेगी की तस्वीर दिखाते हुए पूछ रहे थे कि क्या किसी ने इन्हें देखा है. वीरेंद्र ने बताया कि उनकी भाभी भारती पिछले 2 साल से यहां काम करती थीं. भारती बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बैठती थी, लेकिन एक जरूरी मीटिंग में शामिल होने के लिए वे शाम 4 बजे दूसरी मंजिल पर पहुंची थीं.

Advertisement

लोगों को बचाते-बचाते लापता हुई बेटी
 

हादसे के बाद एक मां अपनी लापता बेटी को खोजती नजर आईं. उनका कहना था कि 26 साल की बेटी तान्या का पता नहीं चल पा रहा है. मेरी 4:14 बजे फोन पर उससे बात हो रही थी. मेरी बेटी ने कई लोगों की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन लोगों को बचाते-बचाते वह खुद लापता हो गई है. तान्या की मां ने बताया कि उनकी बेटी तान्या ने 5 से 6 लोगों की जान बचाई. मैं जब अपनी बेटी से फोन पर बात कर रही थी तब मैं सुन रही थी कि वह लोगों को आग से बचा रही थी और उन्हें जाने के लिए रास्ता भी बता रही थी. 

लापता बेटी तान्या को ढूंढती बेबस मां

रंजू और मंजू का नहीं लगा सुराग


अग्निकांड के बाद मुबारकपुर कोटला के बांके विहार निवासी रंजू (40) भी लापता है. वह सीसीटीवी कैमरा फैक्ट्री में काम करती थी. उसके साथ ही मंजू नाम की युवती भी अभी तक लापता है.

मंजू हादसे के बाद लापता है

 

हादसे के बाद लापता रंजू

 

आखिरी बार पत्नी ने कहा था- मैं जल्दी घर आ जाऊंगी

विजय पाल की पत्नी मोहिनी पाल पिछले 6 साल से कंपनी में सेल्स का काम संभाल रही थीं. उनकी आखिरी बार शाम 4 बजे फोन पर बात हुई थी. पत्नी ने आखिरी बार फोन पर बात करते वक्त यही कहा था कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, खाना खा लिया है शाम को जल्दी घर आने की कोशिश करूंगी. फोन पर उन्होंने कहा था कि मैं 6:00 बजे तक लौटूंगी. विजय ने बताया कि वे अब तक 100 से भी ज्यादा बार उन्हें फोन कर चुके हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. विजय संजय गांधी अस्पताल के बाहर लगातार अपनी पत्नी से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं. वे यह कहते हुए रो पड़ते हैं कि उन्हें डर है कि कहीं मृतकों में उनकी पत्नी तो शामिल नहीं है.

Advertisement


19 साल की पूजा घर में इकलौती कमाने वाली

पूजा की उम्र 19 साल है. वह पिछले 2 साल से इस कंपनी में काम कर रही थी. उसकी मां और बहन लगातार संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं. घर परिवार में वही कमाने वाली थी. 

पूजा की तलाश करते परिजन


 

Advertisement
Advertisement