scorecardresearch
 

Delhi MCD Election: बनना चाहते हैं कांग्रेस प्रत्याशी, पहले टिकट के लिए करें अप्लाई

दिल्ली नगर निगम चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगा है ताकि समय पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा सके और प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए समय मिल सके. सोमवार से पार्टी कार्यालयों में आवेदन फार्म मिलना शुरू हो जाएगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोमवार से कांग्रेस कार्यालयों में मिलेंगे आवेदन फार्म
  • आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी

दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों के लिए दिल्ली कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा समय पर हो सके, इसके लिए पार्टी चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगेंगी, ताकि समय पर टिकटों का बंटवारा हो सके. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि पार्टी चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के लिए सोमवार से आवेदन पत्र बांटना शुरू करेगी.

Advertisement

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन फॉर्म दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन, डीडीयू मार्ग और सभी जिला पार्टी कार्यालयों से लिये जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी. उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव फॉर्म के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की थी और पार्टी ने उन्हें जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है.

कुमार ने कहा कि कांग्रेस एमसीडी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अंतिम रूप देगी ताकि उन्हें प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके. बता दें कि दिल्ली में तीन नगर निगमों के 272 वार्डों के लिए चुनाव अप्रैल में होने की संभावना है. 

पिछले चुनाव का रिजल्ट

पिछले एमसीडी चुनावों में भाजपा ने 272 वार्डों में से कुल 181 जीतकर तीनों निगमों में सत्ता में वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं आम आदमी पार्टी केवल  49 वार्ड जीतने में सफल रही थी, जबकि कांग्रेस ने चुनाव में 31 वार्ड जीते थे. उधर, 2020 में विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने वाली AAP नगर निकायों में सत्ता में आने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

Advertisement

बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 104, दक्षिणी निगम में 104 और पूर्वी निगम में 64 वार्ड हैं. दिल्ली के तीनों निगमों पर भारतीय जनता पार्टी करीब एक दशक से कब्जा है. 

 

Advertisement
Advertisement