उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके से एक 8वीं क्लास के छात्र की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक मृतक सागर के नाक और शरीर पर चोट के निशान थे. स्कूली छात्र पर ही है हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि आपसी झगड़े के बाद इस हत्या को अंजाम दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है. आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.