राजधानी में फिर पूर्वोत्तर के छात्र पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. नार्थ दिल्ली के बुराड़ी इलाके में शनिवार की रात कुल्ला करने पर हुए झगड़े में तीन युवकों ने नार्थ ईस्ट के रहने वाले युवक को जमकर पीटा. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके दो को गिरफ्तार कर लिया है. नार्थ ईस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने डीसीपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कराये के मकान पर रह रहे पूर्वोत्तर के छात्र ब्रिलिएंट पर मुंह में पानी भरकर थूका गया. इसका विरोध करने पर उसको पिटा गया. उस पर नस्लीय टिप्पणी करके गालियां दी गई . उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया. छात्र को सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना से आक्रोशित पूर्वोत्तर के छात्र संगठनों ने घोर आपत्ति दर्ज कराई है.
पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई है. तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके दो आरोपी दिनेश और विनोद को गिफ्तार कर लिया गया है. तीसरा आरोपी फरार है. कुछ चश्मदीद थूकने की घटना से इंकार कर रहे हैं. पीड़ित मणिपुर का रहने वाला है . बुराड़ी इलाके में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है.